आजकल अधिकतर लोगों को स्लिप डिस्क L4-L5,S1, कमर दर्द, लोअर बैक पेन, पैरों में झनझनाहट, चलने में दर्द, और लेटे – लेटे रहने पर भी दर्द होता रहता है।
Treatment camp
यह स्लिप डिस्क L4-L5,S1 दर्द बहुत तीखा होता है। इसमें व्यक्ति शुरू –शुरू में पेन किलर या दवाइयां खाते रहते और उनको दर्द में आराम मिलता रहता है।
लेकिन आगे चलकर उनको आराम मिलना बंद हो जाता है। दर्द बहुत ज्यादा शुरू हो जाता है। इस अवस्था में ऑपरेशन से बचने के लिए एक्यूप्रेशर के द्वारा ट्रीटमेंट किया जाता है तो उसमें लाभ मिलता है।
रोगी स्वस्थ होकर अपना जीवन पहले की तरह बिताना शुरू कर देता है। यहां पर दिए गए पॉइंट्स हमारी सेंटर पर अनेक रोगियों पर लगा कर प्रयोग किए जा चुके हैं।
उनके बहुत अच्छे परिणाम मिले हैं। यह बीमारी आजकल के लाइफस्टाइल के कारण आई है। गलत तरीके से उठना, चलना, सोना और पूरा दिन बैठे रहना या पूरे दिन खड़े रहना।
किसी भी प्रकार का झटका लगने से या स्कूटर चलाते समय झटका लगने से डिस्क पर दबाव पड़ जाता है। आगे चलकर रोगी को बहुत ज्यादा दर्द होना शुरू हो जाता है।
यदि शुरू में ही दर्द हो रहा हो और उसी समय माइक्रो मैग्नेट न्यूरो थेरेपी के द्वारा इलाज किया जाए तो बहुत अच्छे और जल्दी ही परिणाम मिलते हैं।
व्यक्ति इसको सीख कर भी अपना खुद का इलाज कर सकता है। इसमें अधिक खर्च की आवश्यकता भी नहीं पड़ती है।
सीखने के बाद यदि कोई अपना और अपने परिवार पालन पोषण के लिए भी इस को रोजगार के रूप में इस्तेमाल कर सकता है।
इसके द्वारा इलाज कराने के बाद रोगी धीरे धीरे ठीक हो जाता है और ऑपरेशन से बच जाता है। इस चिकित्सा पद्धति में किसी भी प्रकार की दवाई का प्रयोग नहीं किया जाता है।
इसमें केवल हाथ और पैरों पर उपस्थित एक्यूप्रेशर के पॉइंट पर छोटे-छोटे माइक्रो मैग्नेट लगाए जाते हैं। उनको 12 घंटे रखने के बाद हटा दिया जाता है।
उनसे लगा पेपर टेप फेंक दिया जाता है। मैग्नेट फिर से साफ करके अगले दिन काम में लाए जा सकते हैं।
Leave a Reply